रायपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए जिन्हें सीटें मिली है उनके प्रवेश के लिए आज, शुक्रवार अंतिम तिथि है। ...
रायपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए जिन्हें सीटें मिली है उनके प्रवेश के लिए आज, शुक्रवार अंतिम तिथि है। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए एक जुलाई से दोबारा आवेदन मंगाए जाएंगे। जिन बच्चों को आरटीई की सीटें मिली है उनमें 30 हजार से ज्यादा के दाखिले हो चुके हैं। इस बार आरटीई की करीब 55 हजार सीटों में दाखिला दिए जा रहे हैं। हालांकि पिछली बार की तुलना में सीटों की संख्या 27 हजार तक कम हुई है। प्रवेश के पहले चरण में इनके लिए करीब 99 हजार आवेदन मिले थे। दस्तावेज सत्यापन के बाद इनमें करीब 60 हजार फार्म सही पाए गए। मई में लाटरी से सीटों का वितरण किया गया। इसके अनुसार ही संबंधित निजी स्कूलों में प्रवेश दिए जा रहे हैं। आरटीई से निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में 1 से 15 जुलाई तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आरटीई से प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग से जारी समय-सारिणी के अनुसार 16 से 25 जुलाई तक आरटीई आवेदनों की जांच होगी। जिसके पश्चाात लाटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच किया जाएगा।
No comments