Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

नेपाल ने भारत को दिया झटका, भारतीयों को चुकाने होंगे अधिक रुपये

चम्पावत  । भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भारतियों को एक बार फिर जोरदार झटका दिया है। भारत से अब नेपाल जाने के लिए लोगों को अतिरिक्त रुपये चुका...

चम्पावत  । भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भारतियों को एक बार फिर जोरदार झटका दिया है। भारत से अब नेपाल जाने के लिए लोगों को अतिरिक्त रुपये चुकाने होंगे। नेपाल सराकर के इस फैसले के बाद नेपाल बार्डर से सटे उत्तराखंड के जिलों में रहने वाले लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी है। नेपाल सरकार ने भारतीय वाहनों के लिए भंसार (टैक्स) बढ़ा दिया है। राजस्व बढ़ोत्तरी के लिए नेपाल सरकार ने यह फैसला लिया है। नेपाल सरकार ने दोपहिया, चार पहिया और मालवाहक वाहनों के प्रवेश शुल्क में बढ़ोतरी की है। बनबसा से सटे नेपाल की गड्डा चौकी में भंसार कार्यालय है। जहां पर नेपाली कस्टम भारतीयों से प्रवेश कर वसूलता है। 17 साल बाद नेपाल सरकार ने भारत से नेपाल में प्रवेश करने वाले वाहनों का भंसार शुल्क बढ़ा दिया है। पूर्व में दोपहिया वाहन से नेपाल कस्टम 125, चार पहिया से 313 और मालवाहक वाहनों से पांच सौ रुपये लेता था। लेकिन बीते दिन से प्रवेश शुल्क में भारी बढ़ोत्तरी की गई है। अब दोपहिया वाहनों का 25 रुपये बढ़ाकर डेढ़ सौ, चार पहिया वाहनों के लिए करीब 61 रुपये बढ़ाकर 370 से अधिक और मालवाहक वाहनों का ढाई सौ रुपये बढ़ाकर 750 कर दिया है। बनबसा के रास्ते प्रतिदिन औसतन 40 वाहन नेपाल में प्रवेश करते हैं, जिनमें अधिकांश चारपहिया टैक्सी वाहन हैं। एक बार कटी भंसार की पर्ची शाम छह बजे तक वैध होती है। नेपाल ने वाहनों के प्रवेश पर भंसार बढ़ाने के बाद उत्पादों पर भी वैट ड्यूटी लगा दी गई है। इसके बाद नेपाल के व्यापारी महंगाई से परेशान हैं। इस वजह से भारत से निर्यात हो रहा सामान अधिक मूल्यों पर नेपाल पहुंच रहा है। महेंद्रनगर के वरिष्ठ व्यापारी श्याम गुरुंग और हरिहर धामी ने बताया कि सब्जी काफी महंगी हो गई है। बताया कि जो आलू बीते कुछ दिन पहले 25 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था, अब 30 के आसपास बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम में भी प्रति किलो पांच रुपये तक वृद्धि हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि सरकार ने उत्पादों पर 13 फीसदी वैट लगाया है। सरकार ने राजस्व वृद्धि के लिए भारतीय वाहनों के प्रवेश पर भंसार बढ़ाया है। सभी प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग रेट तय किए हैं। भंसार पर्ची शाम छह बजे तक के लिए वैध होगी। इसके बाद पेनाल्टी लगेगी, साथ ही कई उत्पादों में वैट लगाया है, जिससे नेपाल में महंगाई बढ़ने की संभावना है।


No comments