नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक शार्क समुद्र किनारे तैर रहे एक शख्स को...
नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक शार्क समुद्र किनारे तैर रहे एक शख्स को निगल गई। अल-जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, घटना एक दिन पहले मिस्त्र के हर्गहाडा के रेज सी रिसॉर्ट शहर के पास की बताई जा रही है। समुद्र तट पर तैराकी कर रहे एक रूसी पर्यटक को शार्क ने अपना निवाला बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वह उसे निगल गया। फेसबुक पोस्ट में मिस्त्र के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि शख्स एक रूसी नागरिक बताया जा रहा है। रूसी दूतावास ने इस व्यक्ति की पहचान जरूर कर ली है लेकिन, उसके नाम का खुलासा नहीं किया। द गार्जियन ने बताया कि अधिकारियों ने बाद में शार्क को पकड़ लिया है। मंत्रालय इस दुर्लभ हमले के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पानी में संघर्ष कर रहा है। पहले शार्क उसके इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है, फिर उसे अपना निवाला बना लेती है। वीडियो में लोगों का शोर सुनाई दे रहा है। कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया लेकिन, सफल नहीं हुए। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम मैसेजिंग एप्लिकेशन पर अपने आधिकारिक चैनल पर पोस्ट किए गए एक बयान में, वाणिज्य दूतावास ने रूसी पर्यटकों से पानी में सतर्क रहने और स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगाए गए किसी भी तैराकी प्रतिबंध का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
No comments