लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर आज आने वाला फैसला टल गया है। 14 साल पुराने मामले में मुख्तार पर आज फैसला आने वाला था ल...
लखनऊ। बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर आज आने वाला फैसला टल गया है। 14 साल पुराने मामले में मुख्तार पर आज फैसला आने वाला था लेकिन जज के छुट्टी पर होने की वजह से फैसला टल गया। अब 15 जुलाई को इस मामले की डेट पड़ी है। उम्मीद है कि उसी दिन मुख्तार पर फैसला आएगा। ये मामला, मुहम्मदाबाद पुलिस ने साल-2009 में करंडा के सबुआ निवासी कपिलदेव सिंह हत्याकांड और मुहम्मदाबाद के मीर हसन हत्या के प्रयास की साजिश के केस को गैंगचार्ट में शामिल कर मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज किया था। वहीं दूसरी ओर कासगंज फूड प्वाइजनिंग हो गई। गांव में आई तीन अलग-अलग बारातों में करीब 50 से ज्यादा बाराती दूषित खाना खाने से बीमार पड़ गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज चल रहा है।
No comments