बाराबंकी । सोशल मीडिया पर एक बाराबंकी का वीडियो वायरल हो रहा है। वाायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलते नजर आ रहे हैं। जानकारी ...
बाराबंकी । सोशल मीडिया पर एक बाराबंकी का वीडियो वायरल हो रहा है। वाायरल वीडियो में दो पक्षों के बीच ईंट-पत्थर चलते नजर आ रहे हैं। जानकारी करने पर पता चला है कि एक ही घर में दो लड़कियों की अलग-अलग जगह से बारात आई थी। इस दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर पंगा हो गया। दोनों तरफ के बाराती भिड़ गए। जमकर ईंट-पत्थर चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे लोगों को शांत करवाया। इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। कोतवाली बदोसराय के हसनापुर के रहने वाले मोहम्मद हनीफ के यहां दो लड़कियों की बारात अलग-अलग गांव से एक साथ आई थी। दोपहर बाद डीजे के गाने पर नाच रहे दोनों गांव के बाराती आपस में भिड़ गए। एक बारात थाना टिकैतनगर के ग्राम वस्तौली के अफजाल पुत्र मुस्तफा एवं दूसरी बारात सफदरगंज थाना के ग्राम सैदनपुर से हबीबुर्रहमान पुत्र शफीकुर रहमान की आई थी। डीजे बजने के दौरान दोनों पक्ष के बाराती एक साथ मोहम्मद हनीफ के घर पहले आपस में कहासुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगेञ। किसी ने मारपीट की सूचना पीआरवी को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मामला शांत हुआ मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस संयुक्त चिकित्सालय लेकर इलाज करवाया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपस में सुलह कर लिया है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दिया है।
No comments