Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कार चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए दो युवकों को मारी टक्कर

  बिलासपुर। अग्रसेन चौक के पास मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार कार के चालक ने दो युवकों को टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार की चपेट में आधा दर्जन दो...

 

बिलासपुर। अग्रसेन चौक के पास मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार कार के चालक ने दो युवकों को टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार की चपेट में आधा दर्जन दोपहिया वाहन भी आए है। कार सवार युवक नशे में धुत थे। पुलिस ने चालक और उसके साथी को हिरासत में लिया है। वहीं, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चकरभाठा क्षेत्र के परसदा में रहने वाले सुखदेव सोनवानी मंगलवार की दोपहर शहर आया था। उसके साथ गांव का नवीन सूर्यवंशी भी था। दोनों सत्यम चौक से अग्रसेन चौक की ओर जा रहे थे। अग्रसेन चौक के पहले ही उनकी कार अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर सुखदेव कार को संभाल नहीं पाया।अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद तेज रफ्तार कार की चपेट में छह बाइक भी आ गए। हादसे के बाद दोनों युवक भागने की कोशिश कर रहे थे। आसपास के लोगों ने ड्राइवर और उसके साथी को पकड़ लिया। किसी ने घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा। साथ ही कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि सुखदेव और नवीन शराब की नशे में थे। सिविल लाइन पुलिस दोनों का मेडिकल चेकअप करा रही है।

No comments