अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर तथा झारखंड के गढ़वा जिले के धुरकी जनपद के बीच सामाजिक और व्यवसायिक संबंधों को और म...
अंबिकापुर
। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर तथा झारखंड के गढ़वा जिले के
धुरकी जनपद के बीच सामाजिक और व्यवसायिक संबंधों को और मजबूती के लिए
बालचौरा घाट पर कन्हर नदी का निर्माणाधीन पुल सेतु का काम करेगा। दोनों
राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत लोगों द्वारा वर्षों से पुल
निर्माण की मांग की जा रही थी। झारखंड सरकार की ओर से कुछ वर्ष पहले काम
शुरू कराया गया था लेकिन वन भूमि का अड़ंगा फंसने से काम बंद करना पड़ा था
लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण
शुरू करा दिया है। रामचंद्रपुर विकासखंड के दूरस्थ गांव धौली के बालचौरा
के कन्हर नदी पर 15 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अंतरराज्यीय उच्च स्तरीय
पुल से झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के बीच नया कारीडोर बनेगा। इससे सामाजिक और
व्यापारिक सरोकार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही क्षेत्र के एवं विकास के नए
रास्ते खुलेंगे। पुल के निर्माण से झारखंड के धुरकी प्रखंड के लोगों को
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जाने में 50 किलोमीटर की दूरी कम होगी। छत्तीसगढ़ के
सनावल क्षेत्र के लोगों को झारखंड के गढ़वा जाने में 50 किलोमीटर की बचत
होगी। इस प्रकार दोनों क्षेत्रों के लिए यह पुल वरदान साबित होगा क्योंकि
दोनों राज्यों की सीमा क्षेत्र में बसे लोगों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना
लगा रहता है।
No comments