इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। उनके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाने वाले एक वकील की...
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। उनके खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगाने वाले एक वकील की हत्या के मामले में उन्हें भी नामजद किया गया है। वकील अब्दुल रज्जाक शर मंगलवार को क्वेटा में बलूचिस्तान हाईकोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी कार पर 10 राउंड फायरिंग की गई। इसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस केस में पीटीआई चीफ को भी आरोपी बनाया गया है। अगर वह इस मामले में दोषी साबित होते हैं तो उन्हें भी जुल्फिकार अली भुट्टो की तरह फांसी पर लटका दिया जा सकता है। वकील के बेटे सिराज अहमद ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। अहमद ने कहा, "मेरे पिता ने अनुच्छेद 6 के तहत इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मुझे यकीन है कि इसीलिए इमरान खान और उनके पीटीआई के लोगों ने मेरे पिता की हत्या कर दी।" वकील ने पिछले महीने बलूचिस्तान हाईकोर्ट में अपनी याचिका दायर की थी। पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 6 के तहत पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। आपको बता दें कि यह अनुच्छेद राजद्रोह से जुड़ा मामला है। अपनी याचिका में उन्होंने तर्क दिया था कि अविश्वास प्रस्ताव से बचने के लिए पिछले साल अप्रैल में नेशनल असेंबली को भंग करने के फैसले के कारण इमरान खान पर राजद्रोह का केस करना चाहिए।
No comments