खंडवा। खंडवा जिले के ग्राम बराड़ में शनिवार शाम एक कुएं की खोदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग निकला। यहां हनुमानजी और माताजी की मूर्ति भी मिट्...
खंडवा। खंडवा जिले के ग्राम बराड़ में शनिवार शाम एक कुएं की खोदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग निकला। यहां हनुमानजी और माताजी की मूर्ति भी मिट्टी में निकली है। सूचना मिलते ही गांव में शिवलिंग के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने फूल अर्पित करते हुए भगवान शिव के जयकारे लगाए। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी यहां लोग शिवलिंग और अन्य मूर्तियों के दर्शन के लिए पहुंचे। गांव के विजय सिंह दरबार ने बताया कि यहां प्राचीन बावड़ी से करीब दस फीट दूर ग्राम पंचायत द्वारा कुएं की खोदाई कराई जा रही है। करीब पांच फीट तक की खोदाई शनिवार को की गई। इसी कुएं के पास ही कुछ युवा गैती और फावड़े की मदद से मिट्टी हटा रहे थे, तभी यहां शिवलिंग नजर आया।
No comments