नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के बखरूपाड़ा में बीती रात कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई। आग में कई वाहन जलकर राख हो गए। बाद में आग पर का...
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के बखरूपाड़ा में बीती रात कुछ दुकानों में भीषण आग लग गई। आग में कई वाहन जलकर राख हो गए। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच शुरू कर दी है। मामला जिला मुख्यालय के बाजार स्थल के समीप बखरूपारा का है, जहां बीती देर रात एक किराना सामान की दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखे लाखों के किराना सामान के साथ पास ही खड़ी एक महिंद्रा स्कॉर्पियो जल कर खाक हो गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात बखरूपारा बाजार स्थल के समीप लगभग रात 1.30 बजे एक किराना दुकान में आग लग गई, जिसकी चपेट में दो वाहन आ गए। आग की चपेट में आने से महिंद्रा स्कार्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं एक अन्य वाहन को थोड़ा नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही रात में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाने में सफल रही। परंतु पास में ही खड़ी एक स्कार्पियो जलकर खाक हो गई व एक अन्य कार भी आग की चपेट में आ गई है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। इधर, नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी हुई है।
No comments