लखनऊ। दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत हो लेकर सीएम योगी ने एक्शन लिया है। 50 दिन के अंदर हुई चार बाघों की मौत पर सीएम योगी ने सख्ती दि...
लखनऊ। दुधवा टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत हो लेकर सीएम योगी ने एक्शन लिया है। 50 दिन के अंदर हुई चार बाघों की मौत पर सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक सुनील चौधरी को हटा दिया है। सुनील चौधरी प्रोजेक्ट टाइगर इंचार्ज बने रहेंगे। बाघों की मौत पर चिंता जताते हुए सीएम योगी ने जांच भी बैठा दी है। सीएम योगी के आदेश पर वनमंत्री अरुण सक्सेना, अपर मुख्य सचिव वन और वन विभाग के अन्य अधिकारी शनिवार को दुधवा नेशनल पार्क पहुंचे और बाघों की मौत के बारे को लेकर जांच पड़ताल भी की है। वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना जल्द ही मामले की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपेंगे। शुक्रवार को मैलानी वन रेंज के कुकरागढ़ा ताल के पास एक नर बाघ का शव फंसा मिला था। उसके सिर पर जख्म का निशान थे। दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक बी प्रभाकर ने बताया था कि जिस बाघ का शव मिला है वह पांच से छह दिन पुराना लग रहा है। उसकी उम्र छह से सात वर्ष के करीब लग रही है। आशंका है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। मौत का सही कारण जानने के लिए शव को आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। इससे पहले भी तीन बाघ और एक बाघिन का शव मिल चुका है। 50 दिन के अंदर चार बाघों के शव मिलने अफसरों में भी हड़कंप मचा है।
No comments