प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए जांबाजी दिखाई। दरअसल एक युवक ने सई नदी के पुल से छलांग ...
प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिसकर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए जांबाजी दिखाई। दरअसल एक युवक ने सई नदी के पुल से छलांग लगा दी। 100 मीटर दूर चौकी के सभी पुलिसकर्मी ये देखते ही दौड़ पड़े और नदी में कूदकर युवक को बाहर निकाला। वहीं युवक के पेट दबाकर पानी निकालने के बाद उसे सीएचसी भेज दिया।ये घटना अंतू थाना क्षेत्र के किठावर चौकी का है। पश्चिम गांव निवासी 25 साल का अमित विश्वकर्मा मजदूरी करता है। उसका पिता राजगीर है। बुधवार को दोनों गांव में ही काम कर रहे थे। बेटा अमित शाम को काम खत्म करके करीब 7 बजे किठावर चौकी के करीब स्थित सई नदी के पुल पर पहुंचा और छलांग लगा दिया। चौकी इंचार्ज शुभनाथ साहनी, सिपाही नितिन यादव, अंकित यादव, सौरभ और अवधेश ने युवक के छलांग लगाते ही दौड़ पड़े। वर्दी, जूते के साथ सभी पानी में घुसकर उसे बाहर ले आए। बाहर जमीन पर लेटाया और पेट दबाकर पानी निकालने के बाद सीएचसी संडवाचंद्रिका ले गए। उसकी हालत गंभीर बनी रही। चौकी इंचार्ज शुभनाथ साहनी ने बताया कि वह पिता के साथ ही काम करता है। काम के दौरान दोनों में शाम को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी।
" alt="" />" alt="" />

" alt="" />" alt="" />
" alt="" />" alt="" />
No comments