Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

चर्चा में आ गई कृति सेनन की फीस

  मुंबई। निर्देशक ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बेहद नजदीक है। 16 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सि...

 

मुंबई। निर्देशक ओम राउत की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बेहद नजदीक है। 16 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह और सैफ अली खान प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। बीती रात तिरुपति में फिल्म का फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया, जिस पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है। बीती रात तिरुपति में आदिपुरुष का फाइनल ट्रेलर लॉन्च किया गया। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कुल 3 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है, जिस में से करीब 50 लाख रुपये की तो सिर्फ आतिशबाजी हुई। बता दें कि सिर्फ ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए ये वाकई काफी बड़ी रकम है। कई एक्टर्स को तो फिल्म के लिए इसकी आधी फीस तक नहीं मिलती। वैसे याद दिला दें कि स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि कृति को फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपये फीस मिली है। यानी कृति की पूरी फीस जितना पैसा सिर्फ एक इवेंट में खर्च किया गया। फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बेहद करीब है। hindi.asianetnews ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवालों से बताया है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 420 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स, 2 राज्यों में 170 करोड़ रुपये के बिके हैं। यहीं नहीं इसके अलावा फिल्म के ओटीटी की डील भी पूरी हो चुकी है और सभी भाषाओं के राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। ऐसे में फिल्म रिलीज से पहले ही 420 करोड़ कमा चुकी हैं। हालांकि हिन्दुस्तान इस बात की पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि आदिपुरुष को लेकर एक ओर जहां एक्साइटमेंट है, तो दूसरी ओर विवाद भी देखने को मिल रहे हैं। आदिपुरुष में रावण (सैफ अली खान) के लुक को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था। वहीं सीता मैया (कृति सेनन) और प्रभु राम (प्रभास) के गेटअप पर भी कुछ आपत्तियां देखने को मिली थीं। यही नहीं फिल्म के वीएफएक्स को लेकर भी काफी ट्रोलिंग हुई थी। हालांकि बाद में फिल्म के वीएफएक्स और लुक पर दोबारा काम किया गया, जिसके बाद से अभी तक रावण का लुक रिवील नहीं किया गया। हालांकि फिल्म के गाने सुपरहिट हो चुके हैं और हर कोई इन्हें पसंद कर रहा है।

No comments