Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सख्‍ती

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिले में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर फिर से सख्ती करने की तैयारी बिजली कंपनी ने की है। एक महीने ...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिले में बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर फिर से सख्ती करने की तैयारी बिजली कंपनी ने की है। एक महीने का भी बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जायेगा।दरअसल बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जोन के प्रभारी बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बकायादारों की सूची बना रहे है। सूची तैयार होते ही जोनवार वसूली अभियान चलाया जायेगा।मौके पर बकाया बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटा जायेगा। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जिन बकाएदारों ने एक माह का बिल भी जमा नहीं किया है।अब उनका कनेक्शन भी काटा जाएगा। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए तय समय पर बिजली बिल जमा करने का निर्देश बिजली कंपनी के अधिकारियों ने दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बिजली कंपनी के चेयरमैन ने अधिकारियों की बैठक लेकर बकाेदारों से पैसा वसूलने और बिजली बिल जमा नहीं करने वालों का कनेक्शन काटने के लिए कहा था।आम उपभोक्ताओं के अलावा शासकीय बकायेदारों से पैसा वसूलने के लिए फाइल चलाने और कलेक्टरों को इसमें शामिल करने के लिए कहा था। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने सख्ती बरती तो कुछ शासकीय बकायेदारों ने पैसा भी जमा करवाया था।दोबारा फिर से रिकवरी बढ़ने पर अब वसूली अभियान चलाने की का फैसला अधिकारियों ने लिया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रिकवरी अभियान जोनवार जुलाई माह से चलाया जाएगा। जुलाई माह तक उपभोक्ताओं को पुराना बिल जमा करने का समय दिया जा रहा है।इस समय के बाद जो उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं करेगा, उनका कनेक्शन काटा जाएगा। उपभोक्ता जब पैसा जमा करेगा, उसके बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा। शहर वृत्त वन के अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा ने कहा, बकाया बिलों की वसूली के लिए जुलाई महीने से अभियान चलाया जायेगा।इसके लिए तैयारी की जा रही है। एक महीने का बिल भी अगर बकाया होगा तो भुगतान न होने की स्थिति में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जायेगी।

No comments