लखनऊ । रोडवेज की नई राजधानी एक्सप्रेस बसों से दिल्ली की राह आसान होने जा रही है। सीएम योगी ने 93 राजधानी एक्सप्रेस और सात साधारण बसों को ह...
लखनऊ । रोडवेज की नई राजधानी एक्सप्रेस बसों से दिल्ली की राह आसान होने जा रही है। सीएम योगी ने 93 राजधानी एक्सप्रेस और सात साधारण बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ये बसें यूपी के 16 शहरों से दिल्ली के बीच रोजाना चलेंगी। परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि बसों का आवंटन कर दिया गया है। ये बसें हरी झंडी दिखाने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में जाएंगी। वहां से बसें अपनी समय सारणी से दिल्ली के लिए रवाना होंगी। यात्रियों की मांग पर रेलवे ने दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर ट्रेन दरभंगा से 7 से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार और अजमेर से 8 से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार चलेगी। दरभंगा से बुधवार दोपहर 1.15 बजे चलकर शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे अछनेरा पहुंचेगी। अजमेर से गुरुवार को रात 11.25 बजे चलकर शुक्रवार को सुबह 5.40 बजे अछनेरा पहुंचेगी।
No comments