भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में एक युवती को कार में जबरन बिठाने की कोशिश का मामला सामने आया है। युवती ने थाने में दर्ज कराई अपनी शि...
भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा इलाके में एक युवती को कार में जबरन बिठाने की कोशिश का मामला सामने आया है। युवती ने थाने में दर्ज कराई अपनी शिकायत अपने एक पुराने परिचित और उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मियों पर छेड़खानी, मारपीट और मोबाइल तोड़ने के आरोप लगाए हैं। इस पर गोविंदपुरा पुलिस ने तीन लोगों पर छेड़खानी, मारपीट और धमकाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। आरोपित अपने आप को स्वतंत्र पत्रकार बताता है। गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक शक्ति नगर में रहने वाली 27 वर्षीय युवती निजी काम करती है। उसने अपनी शिकायत में बताया है कि अनम इब्राहिम नाम के एक व्यक्ति को करीब पांच साल से जानती है। अनम अपने आप को स्वतंत्र पत्रकार बताता है। उसे शासन की ओर से दो पुलिस के सुरक्षाकर्मी मिले हुए हैं, जिनके नाम अभिनय प्रजापति और महेंद्र कुमार शाक्य हैं। आरोपित अनम पर युवती की दादी ने 2019 में घर में घुसने की एफआइआर दर्ज कराई थी। इस केस के सिलसिले में 14 जून को युवती की कोर्ट में पेशी है। इसको लेकर अनम उसे परेशान कर रहा है। सात जून को आरोपित अनम अपने दोनों सुरक्षाकर्मियों के साथ 'युवती के घर के आसपास घूम रहा था। फरियादी युवती उस समय सुबह टहलने निकली थी। उसका आरोप है कि तभी रास्ते में आरोपित ने अपने दोनों सुरक्षाकर्मियों की मदद से उसे जबरन कार में बिठाने की कोशिश की। युवती किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भागी। इस चक्कर में उसे चोट भी लग गई। युवती का यह भी आरोप है कि इस घटना के बाद अनम के सुरक्षाकर्मियों ने उसके घर पर पहुंचकर हंगामा किया और उसके दरवाजे तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। उसकी मां का भी पीछा किया और धमकाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
No comments