देहरादून । उत्तराखंड राज्य में हो रही बारिश से कुल 296 सड़कें बंद हैं। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ...
देहरादून । उत्तराखंड राज्य में हो रही बारिश से कुल 296 सड़कें बंद हैं। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य में कुल 277 सड़कें बंद थी, जबकि मंगलवार को 91 अन्य सड़कें बंद हो गई। दोपहर तक बंद सड़कों की संख्या 368 हो गई थी। देर सांय तक 72 सड़कों को खोल दिया गया। इसके बाद अब राज्य में कुल बंद सड़कों की संख्या 296 है।लोनिवि के एचओडी डीके यादव ने बताया कि बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने के लिए 240 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक एनएच के साथ ही 12 राज्य मार्ग बंद चल रहे हैं। हालांकि राज्य में पिछले चार दिनों से बंद चल रहा यमुनोत्री हाईवे मंगलवार को 86 घंटे बाद कुछ देर के लिए डबरकोट (स्यानाचट्टी) खुला पर इसके बाद फिर अवरुद्ध हो गया। वहीं, बदरीनाथ मार्ग पर कमेडा के पास अभी भी अवरुद्ध है, जिससे लोग रुद्रप्रयाग-पोखरी-कर्णप्रयाग होते हुए आवाजाही कर रहे हैं।
No comments