कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस ने एक नया कारनाम कर दिया है। पुलिस ने 12 साल पहले मर चुकी महिला और छह साल के बच्चे के खिलाफ रेप की रिप...
कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस ने एक नया कारनाम कर दिया है। पुलिस ने 12 साल पहले मर चुकी महिला और छह साल के बच्चे के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कर दी। पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद एडीसीपी महिला अपराध ने रावतपुर इंस्पेक्टर को सभी तथ्यों की पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। पनकी निवासी युवती ने 10 जुलाई को करन, उसके मां-पिता, भाई अर्जुन, मामा, मामा के बेटे, करन की मौसी कमला, विमला व उनके लड़के हर्षित पर रेप, लूट, मारपीट, सार्वजनिक बेइज्जत करना, जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़ का प्रयास और समूह बनाकर घटना करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि दो साल से करन से प्रेम संबंध थे और वह शादी का झांसा देकर कई बार रेप कर चुका है। पांच जुलाई को उसे शादी की बात करने को बुलाया तो आरोपित ने पीड़िता के माता-पिता के साथ गाली-गलौज, मारपीट कर अंगूठी लूट ली। आठ जुलाई को पीड़िता की बहन की ससुराल में जाकर हंगामा किया था। करन और उसके परिवार की पैरवी कर रहे वकील रंजय सिंह ने बताया कि जिस कमला को नामजद किया गया है, उसकी 12 साल पूर्व मौत हो चुकी है। करन का एक ही मामा है व उसके बेटे की उम्र 6 साल है। वकील के मुताबिक पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई है। करन की मां का कहना है कि पीड़िता ने परिवार वालों को जानबूझकर फंसाया है। रावतपुर पुलिस को पहले से जानकारी थी कि इसमें छह साल का बच्चा और मृत महिला शामिल है, इसके बावजूद एफआईआर दर्ज की गई। करन की मां ने बताया कि छह जुलाई को युवती के पिता और भाई घर आए और ईको पार्क आने के लिए कहा। वहां रिश्ते की बात करने के लिए बुलाया गया लेकिन युवती अपने दो भाइयों के साथ पहुंची थी और धमकाया था कि अगर शादी नहीं की तो केस करा देंगे। वहीं, एडवोकेट रंजय सिंह ने कहा कि युवती की तहरीर आने के बाद वह खुद थाने गए थे और वहां पर पुलिसवालों को जानकारी दी थी कि तहरीर में एक मृतका और छह साल के बच्चे का नाम शामिल किया गया है। उसके बाद भी पुलिस ने अनदेखी कर मुकदमा दर्ज करा दिया।
No comments