रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 14 मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का तबादला कर दि...
रायपुर।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मद्देनजर पंचायत एवं ग्रामीण
विकास विभाग ने 14 मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का तबादला कर दिया है। विभाग
की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरित अधिकारियों को 15 दिन
के भीतर नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। इस सीमा के
भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले अधिकारी भारमुक्त माने जाएंगे। इसके
साथ अधिकारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
यहां देखें तबादले की लिस्ट
जिन
अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है उनमें हिमांशु गुप्ता जनपद पंचायत
तखतपुर से अकलतरा, बीआर वर्मा जनपद पंचायत बिल्हा से कुरूद, सत्यव्रत
तिवारी जनपद पंचायत अकलतरा से तखतपुर, कुमार सिंह जनपद पंचायत मस्तूरी से
आरंग, किरण कुमार कौशिक जनपद पंचायत आरंग से सहसपुर-लोहारा, आरएस नायक जनपद
पंचायत डभरा से लोहारा, प्रदीप प्रधान जनपद पंचायत पिथौरा से पथरिया,
क्रांति ध्रुव जनपद पंचायत साजा से मगरलोड, राजेंद्र कुमार पडौती जनपद
पंचायत खैरागढ़ से अभनपुर, रोशन भगत जनपद पंचायत खैरागढ़ से अभनपुर, प्रकाश
मेश्राम जनपद पंचायत धमधा से गुरूर, पन्ना लाल धुर्वे जनपद पंचायत कर्वधा
से साजा, संदीप शाह जनपद पंचायत मालखरौदा से पिथौरा, प्रज्ञा यादव जनपद
पंचायत पामपढ़ से बरमकेला शामिल हैं।
No comments