बड़वानी। बड़वानी जिले में पुलिस ने दो माह के भीतर अवैध हथियारों के मामले में पांचवीं बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के अ...
बड़वानी। बड़वानी जिले में पुलिस ने दो माह के भीतर अवैध हथियारों के मामले में पांचवीं बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के अंतरराज्यीय हथियार सौदागर पीराराम को हिरासत में लेकर कुल 17 फायर आर्म्स(1 रिवाल्वर, 4 पिस्टल, 12 देशी कट्टे, 7 जिंदा कारतूस), मोबाइल फोन सहित कुल 3 लाख 34 हजार रुपए की सामग्री जब्त की गई है। पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने मामले का पर्दाफाश किया। एसपी के अनुसार आरोपित पीराराम पुत्र जेठाराम थोरी जाट निवासी बाछड़ाऊ पुलिस चौकी बाछड़ाऊ थाना धोरीमना जिला बाड़मेर राजस्थान को पकड़ा। आरोपित के पूर्व रिकार्ड के बारे में संबंधित थाने से पता किया जा रहा है।
No comments