दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बारिश से अब जन-जीवन पर इसका प्रभाव पड़ने लगा है। बारि...
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। वहीं बारिश से अब जन-जीवन पर इसका प्रभाव पड़ने लगा है। बारिश शुरु होते ही लोगों का बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है। दंतेवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा बारिश बैलाडिला क्षेत्र में होने का असर मलगेर नाले पर पड़ रहा है जिसकी वजह से मलगेर उफान पर है। मलगेर उफान के बावजूद स्थानीय ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर नाले को पार कर रहें है। मौसम विभाग के द्वारा दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर जिले को अलर्ट किया गया है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।
No comments