देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी विधायकों में हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा फिर से तेज हो गई है।...
देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी विधायकों में हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा फिर से तेज हो गई है। सीएम धामी के अचानक नई दिल्ली के जाने से अब भाजपा विधायकों ने भी लॉबिंग करनी शुरू कर दी है। बीते कई सप्ताह से चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं और समान नागरिक संहिता को लेकर जारी काउंटडाउन के बीच सीएम पुष्कर धामी शनिवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनका यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। सीएम को शनिवार को कैंप आफिस में फाइलों का निस्तारण करना था, लेकिन पूर्वाह्न उनका यकायक दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हो गया। अपराह्न वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे। देर शाम सीएम ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उत्तराखंड कैबिनेट में इस समय चार पद खाली हैं। इसके लिए विधायकों के बीच भी दिल्ली से लेकर देहरादून तक दौड़ धूप तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने भी बीते दो दिन में सीएम और राज्यपाल से मुलाकात की है। ऐसे में सीएम के दिल्ली दौरे में कैबिनेट विस्तार पर भी हाईकमान से अंतिम दौर का विचार विमर्श हो सकता है। यदि हाईकमान ने सहमति जताई तो आगामी सप्ताह ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्वों दिए जाने पर भी चर्चा हो सकती है।
No comments