दिल्ली । अमरनाथ यात्रा पर गये श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। खराब मौसम के कारण 3 दिन से रुकी यात्रा फिर से शुरु हो गई है। जम्मू-कश्मीर...
दिल्ली । अमरनाथ यात्रा पर गये श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। खराब मौसम के कारण 3 दिन से रुकी यात्रा फिर से शुरु हो गई है। जम्मू-कश्मीर में बारिश और भूस्खलन के कारण यात्रियों को पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों में रोका गया था। अब तीन दिन बाद मौसम में सुधार दिखने पर रविवार से फिर से यात्रा शुरू कर दी गई है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई थी। जो श्रद्धालु पहले ही दर्शन कर चुके हैं, उन्हें भी बालटाल आधार शिविर में लौटने की अनुमति दे दी गई है। अमरनाथ यात्रा पर गये यात्रियों को जम्मू-कश्मीर इलाके में लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण पिछले तीन दिनों से स्थगित रखा गया था। इन सभी के लिए पंजतरणी और शेषनाग आधार शिविरों में रहने की व्यवस्था की गई थी। रविवार को अमरनाथ गुफा के आसपास आसमान साफ दिखने के बाद अधिकारियों ने गुफा मंदिर के द्वार खोल दिए और वहां फंसे श्रद्धालुओं को प्राकृतिक रूप से निर्मित बर्फ के शिवलिंग के दर्शन की अनुमति दे दी। इस बीच घाटी में भारी बारिश के कारण फंसे 700 से ज्यादा अमरनाथ यात्रियों को सेना ने अनंतनाग जिले के काजीगुंड में अपने शिविर में शरण दी।
No comments