Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

स्पाइडरमैन की तरह झूलकर निकाले मधुमक्खियों के छत्ते

   धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कंपोजिट बिल्डिंग के मधुमक्खियों के छत्ते हर वर्ग के लिए जानलेवा बनी हुई थी। आए दिन लोगों को काटकर घाय...

 

 धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कंपोजिट बिल्डिंग के मधुमक्खियों के छत्ते हर वर्ग के लिए जानलेवा बनी हुई थी। आए दिन लोगों को काटकर घायल कर रहे थे, लेकिन अब राहत मिलेगी। बिहार से पहुंचे युवकों ने 30 फीट ऊंची दीवार पर स्पाइडरमैन की तरह रस्सी में झूलकर छह से सात मधुमक्खियों के छत्ते निकाले, इसे देखने लोग पहुंचे हुए थे। फिलहाल यहां एक भी मधुमक्खियों के छत्ते अब नहीं है, इससे मधुमक्खियों से दहशत खत्म हो जाएगा। दरअसल, कंपोजिट बिल्डिंग में 17 शासकीय कार्यालय संचालित है, यहां हर रोज बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों के साथ शासकीय कार्य लेकर पहुंचने वाले लोग मधुमक्खियों के दहशत में रहते हैं। कई बार मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर उन्हें काटकर घायल कर चुके हैं। जिला प्रशासन से लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी। शिकायत पर एक बार वन विभाग के माध्यम से मधुमक्खियों के छत्ते निकाले गए, लेकिन अधूरे निकालने से पुन: छत्ते बना लिए। मधुमक्खियों को सभी वर्गाें के लिए खतरा मानते हुए कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने इसे गंभीरता से लिया और बिहार से पहुंचे कुछ एक्सपर्ट युवकों के माध्यम से इसे निकलवाया। 22 जुलाई की सुबह से आठ बजे मधुमक्खियां निकालने युवक व उनकी टीम आटो में सवार होकर पहुंचे। कंपोजिट बिल्डिंग में आग जलाकर और स्वयं रस्सी के सहारे दीवार पर स्पाइडरमैन की तरह झूलकर फटाफट मधुमक्खियों के छत्ते निकाले। हालांकि उसमें शहद बिल्कुल नहीं था, इससे निकालने पहुंचे युवकों में नाराजगी रही। एक के बाद एक छत्ते निकाले। करीब यहां झूल रहे छह से सात मधुमक्खियों के छत्ते को बिहार से पहुंचकर चिटौद में ठहरे युवकों ने सभी छत्ते निकाल लिए है। मधुमक्खियों के छत्ते निकलने के बाद अब यहां पहुंचने वाले सभी 17 विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों और आम लोगों को राहत मिलेगी, क्योंकि वे मधुमक्खियों से तंग आ चुके थे। कई लोगों को काटकर घायल कर चुके थे। अब यहां रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचने वाले बेरोजगार युवक-युवतियों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि सबसे ज्यादा उन्हीं लोगों को खतरा बना रहता था, क्योंकि मधुमक्खियों के छत्ते के नीचे कतार पर खड़ाकर होकर आनलाइन पंजीयन के लिए फार्म भरते थे। बिहार से पहुंचे घुमंतू युवक जब स्पाइडरमैन की तरह 30 फीट ऊंचाई से दीवार पर झूलकर मधुमक्खियों के छत्ते निकाले, तो उनके ऊपर मधुमक्खियाें की झुंड झूम गए। इस बीच दीवार के नीचे खड़े तीन बच्चों ने मधुमक्खियों के बीच वीडियो बनाए, लेकिन किसी को भी मधुमक्खियों ने नहीं काटे। इस दौरान दीवार पर झूल रहे युवक ने लाइव वीडियो तैयार भी कराया, ताकि फेसबुक व वाट्सएप के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने पर उन्हें अन्य लोग मधुमक्खियों के छत्ते निकालने के लिए बुला सके।

No comments