खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सावन का दूसरे सोमवार होने के साथ ही हरियाली अमावस्या होने से नर्म...
खंडवा। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सावन का दूसरे सोमवार होने के साथ ही हरियाली अमावस्या होने से नर्मदा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए ज्योतिर्लिंग मंदिर के पट सुबह साढ़े तीन बजे दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। सावन के दूसरे सोमवार को होने वाला भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का महाशृंगार अमावस्या पर भीड़ की वजह से तीसरे सोमवार को किया जाएगा। तीर्थनगरी में ओम नमः शिवाय की गूंज है। कावड़िए भी भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं। रविवार से सोमवार सुबह तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। भीड़ की वजह से पुलिस ने नगर में वाहनों का प्रवेश रोक दिया है।
No comments