Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Saturday, January 11

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट; ऐसे भर सकेंगे हरिद्वार हरकी पैड़ी पर गंगा जल

 जसपुर। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित देश के अन्य राज्यों से कांवड़ यात्रा पर जाने का प्लान है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। उत्तराखंड के हरिद्वार हरकी पैड़ी पर कांवड़ ले जाने सहित गंगा जल भरने पर कावड़ यात्रा पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार और गंगोत्री से जल लाने के लिए कांवड़ यात्रा सात जुलाई से शुरू होगी। इसे देखते हुए नौ से 17 जुलाई तक वाहनों का ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। चार जुलाई से श्रावण मास शुरू हो जाएगा। सात जुलाई से आरंभ होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड एवं यूपी पुलिस ने समन्वय बैठक की थी। बैठक के बाद ऊधमसिंहनगर और बिजनौर पुलिस ने यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बिजनौर में नौ से 17 जुलाई तक रूट डायवर्जन रहेगा। वहीं, जसपुर आने वाले कांवड़ियों के लिए जसपुर पुलिस ड्यूटी लगाएगी। उधर, बिजनौर पुलिस कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्ट करने का खाका तैयार किया है। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार की तरफ से आने-जाने वाले हल्के वाहनों को बिजनौर से मंडावर चौराहा, भागूवाला, चिड़ियापुर से होते हुए हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल जाने वाले हल्के वाहनों को बिजनौर से वाया देव पेट्रोल पंप तिराहा कस्बा जलालाबाद नजीबाबाद से कोटद्वार भेजेगी। मुरादाबाद से सहारनपुर, देहरादून आने-जाने वाले हल्के वाहनों को बाया छजलैट, नूरपुर, बिजनौर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, देहरादून भेजा जाएगा। जबकि इस मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर रूट को बंद कर मुरादाबाद से आने वाले हल्के वाहनों को जसपुर टी पाइंट से अफजलगढ़, शेरकोट, धामपुर, नहटौर, गंगा बैराज से बिजनौर होते हुए जाएंगे और वापस भी आएंगे। मेरठ से हरिद्वार जाने-आने वाले हल्के वाहनों को गंगा बैराज पुल से बिजनौर, भागूवाल, चिड़ियापुर से हरिद्वार भेजा जाएगा। इसी मार्ग से वापसी भी होगी। मेरठ से पौड़ी जाने आने वाले हल्के वाहनों को गंगा बैराज से बिजनौर, नजीबाबाद, समीपुर नहर से कोटद्वार और पौड़ी भेजा जाएगा यही मार्ग वापसी को भी होगा। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कांवड़ियों को देखते हुए भूतपुरी रोड पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। परिस्थिति को देखकर रूट भी डायवर्ट किया जायेगा।

No comments