लक्सर। रविवार सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन यूपी लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। रायसी रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज नहीं है। लेकिन रायसी म...
लक्सर। रविवार सुबह चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन यूपी लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए निकली थी। रायसी रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज नहीं है। लेकिन रायसी में उतरने के लिए किसी ने रायसी स्टेशन से थोड़ा पहले गाड़ी की चेन खींच दी। ट्रेन के ब्रेक का प्रेशर अचानक रीलिजहोने से स्लीपर क्लास के एक डिब्बे के ब्रेक शू व्हील से टकराए, और इसमें हल्की सी चिंगारी के साथ ही धुआं उठने लगा। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे आशंकित यात्री ट्रेन पूरी तरह रुकने के पहले ही डिब्बे से उतरकर भागने लगे। यह देखकर रायसी स्टेशन के रेलकर्मी व काफी स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए। उधर, ट्रेन के पायलट व गार्ड ने भी नीचे उतरकर चेक किया, और किसी भी तरह की तरह की तकनीकी खामी न मिलने पर ट्रेन को आगे के लिए चला दिया। इस दौरान किसी ने इस घटना का उल्लेख करते हुए एक पुरानी वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दी, जिसमें ट्रेन की कई बागियों से आग की लपटें और धुआ निकलता दिख रहा था। इसके मुश्किल से आधे पौने घंअे के भीतर ही विडियो वायरल हो गया, और दिल्ली रेल मुख्यालय के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया। मुख्यालय ने मंडल स्तर के अधिकारियों से जवाब तलब किया, तो वहां ऐसी जानकारी नहीं थी। तब तक ट्रेन सहारनपुर स्टेशन के बाद अंबाला तक पहुंच गई थी। मुख्यालय के आदेश पर ट्रेन को वहीं पर रोककर हर कंपार्टमेंट की सघन जांच की गई। जांच में आग लगने की सूचना फर्जी निकली। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। लक्सर जीआरपी एसओ ममता गोला ने बताया कि आग से जल रहे रेलवे कंर्पाटमेंट का जो विडियो पोस्ट किया गया है। वह चंडीगढ़ एक्सप्रेस का न होकर अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का है, और कई साल पुराना भी है। कहा कि फेक विडियो डालकर पैनिक फैलाने वाले यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उसकी शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments