मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ 16 पारंपरिक मुकाबलों के साथ 6 चरणों में होगी प्रतियोगिता रायपुर । मुख्य...
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ
16 पारंपरिक मुकाबलों के साथ 6 चरणों में होगी प्रतियोगिता
रायपुर । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर के ग्राम पंचायत नवागांव में हरेली पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने गेड़ी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को खेल सामग्री का भी वितरण किया.गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का ये दूसरा वर्ष है और इसकी लोकप्रियता को देखते हुए पहली बार रस्सी कूद और कुश्ती जैसे खेल भी शामिल किए गए हैं. इस बार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 16 पारंपरिक मुकाबलों के साथ 6 चरणों में संपन्न होगी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में तीन अलग-अलग आयु वर्ग में 30 लाख से ज्यादा महिला एवं पुरूष प्रतिभागी हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
No comments