Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

अपहरण के प्रयास मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के सटे अभनपुर के सारखी में हुए अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मा...

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के राजधानी रायपुर के सटे अभनपुर के सारखी में हुए अपहरण के प्रयास मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बतादें कि लगभग दो महीने पहले आरोपितों ने सारखी के जमींदार रूपल चंद्राकर के अपहरण का प्रयास किया था। साथ ही 10 लाख की फिरौती मांगने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने आरोपितों के मंसूबोंं पर पानी फेर दिया और उन्हें पकड़कर थाने ले आयी। मामला अभनपुर थाना अंतर्गत का है। बताया जा रहा है कि सारखी में तीन बदमाशों ने रूपल चंद्राकर नाम के व्यक्ति का अपहरण करने का प्रयास किया था। बदमाश रूपल से 10 लाख की फिरौती लेने की योजना बना रहे थे। पुलिस करीब दो माह से आरोपितों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। वहीं आरोपितों में आनलाइन सट्टा का एक आरोपित घटना में शामिल था। जिसके निशानदेही पर आनलाइन सट्टा के आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आनलाइन सट्टा के अन्य आरोपित रायपुर और डोंगरगढ़ के बताए जा रहे हैं। पुलिस आज शाम तक मामले में राजफाश करेगी। रूपल चंद्राकर ने पुलिस को बताया कि सभी बदमाश कार में सवार होकर आए थे। सभी ने मंकी कैप पहन रखा था। जिसकी वजह से वो किसी का चेहरा नहीं देख पाए। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी खंगालने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तकरीबन एक हजार से ज्‍यादा मोबाइल नंबरों का टापर डंप कराया, जिसके बाद संदिग्‍ध नंबरों के आधार पर पुलिस ने जांच की। अंतत: इस अपहरण मामले में शामिल तीनों आरोपित पकड़े गए।

No comments