राजगढ़। घर के आांगन में बनी पानी की कुंडी की सफाई करने उतरे एक युवक की दम घुटने के बाद मौत हो गई। जब वह बाहर नहीं निकला तो उसे देखने व बचा...
राजगढ़। घर के आांगन में बनी पानी की कुंडी की सफाई करने उतरे एक युवक की दम घुटने के बाद मौत हो गई। जब वह बाहर नहीं निकला तो उसे देखने व बचाने के लिए ततरे दो अन्य युवकों की भी मौत हो गई। घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। मामले की जानकारी लगने के बाद कुरावर थाने की पुलिस व एसडीएम गांव पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक कुरावर थाने के माना गांव में विष्णु के घर के अंदर पानी की कुंडी बनी हुई है। कुंडी में कुछ गिरे नहीं व घर के लोग भी सुरिक्षत रहे इसके लिए कुंडी को पूरी तरह से पैक कर रखा था, सिर्फ ढक्कन लगा रखा था। जिसे वह जरूरत के समय सफाई के लिए या पानी सप्लाई में दिक्कत होने पर खोलते थे। ऐसे में फिलहाल पानी में बदबू आने के कारण सोमवार सुबह करीब 7 बजे सफाई के लिए उसमें कोई जीव तो नहीं मर गया यह देखने के लिए विष्णु नामक युवक कुंडी में उतर गया। कुंडी में अंधेरा था। कुंडी में उतरने के दौरान विष्णु पानी में गिर गया व बाहर किसी को कोई जानकारी नहीं लगी। जब वह काफी समय तक नहीं उतरा दो अन्य युवक ओमप्रकाश व कांता भी उतर गए। ऐसे में वह दोनों युवक भी दम घुटने के कारण पानी में गिर गए। तीनों की कुंडी के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी कुरावर थाने पर दी गई। इसके बाद पुलिसकर्मी व नरसिंहगढ़ एसडीएम मौके पर पहुंचे। तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। घटना के चलते गांव में शोक का माहौल है।
No comments