Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

घरों में घुसा पानी, लोगों का गुस्सा फूटा तो एक घंटा बंद कर दिया बैहर मार्ग

 बालाघाट। रातभर हुई वर्षा के चलते शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं। नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक-चार कन्हारटोला में हालात ब...


 बालाघाट। रातभर हुई वर्षा के चलते शहर के अधिकतर इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं। नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक-चार कन्हारटोला में हालात बद से बदतर हैं। यहां एक दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है। सड़कें पानी से लबालब है। हर साल वर्षा के दिनों में बनने वाले जलभराव से आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह पुलिस की बेरिगेटिंग निकालकर रोड के बीचों-बीच रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने तब तक रास्ता बंद करने की चेतावनी दी, जब तक जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं होती। इससे करीब डेढ़ घंटे तक बैहर रोड अवरुद्ध हो गया। पुरुषों के साथ महिलाओं और बच्चे भी नगर पालिका के खिलाफ सड़क पर उतर आए। जलभराव व घरों में भरे पानी के कारण देर तक हंगामे के बाद एसडीएम बालाघाट गोपाल सोनी और कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और बेरिगेटिंग हटवाकर आवागमन दोबारा शुरू कराया। इसके बाद नगर पालिका के अमले ने उस नाले की सफाई शुरू कराई जिसकी वजह से पानी की निकासी बाधित हो रही थी, लेकिन इस नाले के ऊपर बने पक्के निर्माण नगर पालिका के लिए बड़ी चुनौती हैं। पूर्व में नाले के ऊपर अवैध मकान और दुकानों के निर्माण के चलते उक्त नाला जाम है। यही वजह है कि वार्ड क्रमांक-चार का अधिकतर इलाका थोड़ी-सी वर्षा में जलमग्न हो जाता है।

No comments