रायपुर। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 22 जुलाई तक आवेदन मंगवाए...
रायपुर। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 22 जुलाई तक आवेदन मंगवाए गए थे। प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश में लगभग 20 हजार सीटें खाली रह गई थी, इन सीटों के लिए लगभग 15 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। प्रदेशभर से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। अभी तक 4,267 आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। बाकि बचे आवेदनों का सत्यापन 31 जुलाई तक किया जाएगा। सत्यापन के बाद सीटों से ज्यादा आवेदन वाले स्कूलों में प्रवेश लाटरी के माध्यम से दिया जाएगा। लाटरी निकलने के बाद स्कूल आबंटन किया जाएगा। संबंधित स्कूल में छात्र को 14 अगस्त तक प्रवेश लेना अनिवार्य है। प्रदेश में आरटीई की 1,428 सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है। ये सीटें नए रजिस्टर्ड स्कूलों में है। प्रदेश में कुछ स्कूल आरटीई के तहत प्रवेश के लिए अपने स्कूलों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे, या नया स्कूल खुला है, जिसको अभी मान्यता प्राप्त हुई है। ऐसे स्कूलों को दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में शामिल किया गया है। दूसरे चरण में शामिल हुए अधिकतर अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में 1,428 सीटें बढ़ने से छात्रों को लाभ होगा। गौरतलब है कि रायपुर जिले में भी 29 नए स्कूलों ने आरटीई में रजिस्ट्रेशन करवाया है, इससे 261 सीटों में बढ़ोत्तरी हुई है। पहले जिले में पहले 5,294 सीटें थी जो बढ़कर 5,555 हो गई है। जिले में 560 सीटें दूसरे चरण के लिए शेष बची थी। 261 सीटों में इजाफा होने के बाद 821 सीटें हो गई है। पहले प्रदेश में आरटीई की 53,838 सीटें थी, जो अब बढ़कर 55,266 हो गई है।
No comments