रायपुर। शासकीय दूधाधारी श्री राजेश्री महंत वैष्णव स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति का बैठक आज महाविद्यालय के प्राचार्य कक...
रायपुर। शासकीय दूधाधारी श्री राजेश्री महंत वैष्णव स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति का बैठक आज महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में सम्पन्न हुआ। आज के इस बैठक में जनभागीदारी समिति की अध्यक्षा आरती उपाध्याय,सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि कामत कुमार साहू,सदस्य योगेश दीक्षित,सदस्य योगेश तिवारी,सदस्या प्रीति उपाध्याय इस बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पूर्व के बैठकों के निर्णय का पालन प्रतिवेदन,वर्तमान सत्र के आय-व्यय पर चर्चा एवं सम्बंधित अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा प्रमुख एजेंडा रहा। जनभागीदारी समिति के इस बैठक में चर्चा के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या एवं अध्यापक भी उपस्थित रहें।
No comments