दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने एक अनोखा माडल बनाया है। इस माडल के जरिए पेट्रोल पंपों...
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों ने एक अनोखा माडल बनाया है। इस माडल के जरिए पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की होने वाली चोरी को रोका जा सकता है। इसके लिए उन्हें ओपी जिंदल यूनिर्वसिटी में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस बार आइआइटी गुवाहटी में आयोजित इनोवेशन डिजाइन एंड इंट्रप्रेन्योरशिप बूटकैम्प कार्यक्रम में बच्चों के माडल की सभी ने सराहना की और बच्चों के माडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके लिए कलेक्टर ने बच्चों और शाला प्रबंधन को बधाई दी और उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से ऐसे कार्यक्रमों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए निरंतर ऐसे इनोवेटिव आइडिया पर कार्य करने कहा। दरअसल, मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन इनोवेशन सेल और आल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन कि ओर से इनोवेशन डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप का आयोजन 22 जून से 26 जून तक देश के 6 जोन में किया गया था। इसमें छत्तीसगढ़ पाटन के घुघुवा के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र आयुष जोशी और पुर्वेश निषाद के बनाए माडल का चयन आइआइटी गुवाहटी के लिए किया गया। छात्रों ने बताया कि पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी होती है, लेकिन आम लोगों को इसका पता नहीं चलता। ऐसे में हमने पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी पर रोक लगाने के लिए इस माडल को तैयार किया है। उनके बनाए प्रोजेक्ट स्मार्ट व्हीकल माडल से पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की होने वाली चोरी पर रोक लगाई जा सकती है। साथ ही पेट्रोल पंपों में पेट्रोल की चोरी को पकड़ी भी जा सकती है।
No comments