दमोह । जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के अनगोरी गांव के जंगल में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। युवक के शव खून से लथपथ हालत म...
दमोह । जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के अनगोरी गांव के जंगल में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। युवक के शव खून से लथपथ हालत में गुरुवार सुबह पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजपुरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त मनोहर पिता मदन बारेला ( आदिवासी ) 40 के रूप में की गई। शव के ऊपर पाए गए जख्म से अनुमान लगाया गया है की युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है की युवक की हत्या शराब के नशे में की गई, ऐसा कयास लगाया जा रहा है ।मृतक अपने कुछ साथियों के साथ बुधवार शाम को देखा गया था और गुरुवार सुबह उसका शव जंगल में मिला। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पुलिस के हाथ अहम सबूत लग चुके और जल्द पुलिस हत्या करने वाले आरोपियों का खुलासा कर देगी। रजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित ने बताया की पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफतार कर हत्या की वजह का खुलासा कर दिया जाएगा।
No comments