नई दिल्ली । कनाडा के ओंटेरियो राज्य की राजधानी टोरंटो में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार (8 जुलाई) को भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर बड़ी सं...
नई दिल्ली । कनाडा के ओंटेरियो राज्य की राजधानी टोरंटो में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार (8 जुलाई) को भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन किया है। इसके जवाब में भारतवंशियों ने हाथों में तिरंगा लहराकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से 8 जुलाई को विदेशों में 'किल भारत' रैली आयोजित की गई थी जो पूरी तरह से विफल हो गई है। लंदन में भी भारतीय उच्चायोग के बाहर 30-40 खालिस्तान समर्थकों के इकट्ठा होने की खबरें आई थी। UK और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय दूतावासों के बाहर भीड़ एकत्रित ही नहीं हो पाई। समाचार एजेंसी ANI द्वारा पोस्ट एक वीडियो में दिख रहा है कि टोरंटो में खालिस्तान समर्थक हाथों में पीला झंडा लिए हुए भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर नारे लगा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं तो सड़क के दूसरी तरफ भारतीय समुदाय हाथों में तिरंगा लहराते हुए उनका विरोध कर रहे हैं और कड़ा संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की आशंका में, संयुक्त राज्य अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। हालांकि, वहां कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भारतीय दूतावास का निरीक्षण किया और पाया कि तनाव के बीच सब कुछ शांत रहा। इससे पहले 2 जुलाई को खालिस्तान समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया में भारतीय वाणिज्य दूतावास को निशाना बनाया था। उस दौरान खालिस्तान समर्थकों की बर्बरता और आगजनी की कोशिश की खबरें सामने आईं थीं, क्योंकि खालिस्तान आंदोलन से जुड़े लोगों ने कथित तौर पर वाणिज्य दूतावास की इमारत में आग लगा दी थी। अमेरिका ने इस बर्बरता की निंदा करते हुए आगजनी के प्रयास को एक गंभीर अपराध बताया था। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक ट्वीट के माध्यम से खालिस्तानी समर्थकों के कदम की कड़ी निंदा की और कथित बर्बरता और आगजनी के प्रयास को एक आपराधिक अपराध करार दिया। संयुक्त राज्य अमेरिका ने राजनयिक परिसरों की सुरक्षा और पवित्रता बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने भारत विरोधी पोस्टर चिपकाए थे और भारतीय राजनयिको को धमकी दी थी।
No comments