रायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में ध्वजारोहण करेंगे। वे अंबिक...
रायपुर । उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में ध्वजारोहण करेंगे। वे अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम डिमगा में विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। श्री सिंहदेव 15 अगस्त को सवेरे नौ बजे अंबिकापुर पुलिस ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। वे सवेरे सवा 11 बजे अंबिकापुर पुलिस ग्राउंड से सड़क मार्ग से डिमगा के लिए रवाना होंगे। वे साढ़े 11 बजे डिमगा पंचायत भवन में विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे और ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री सिंहदेव दोपहर तीन बजे अंबिकापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे मनेन्द्रगढ़ होते हुए शाम पौने पांच बजे रायपुर पहुंचेंगे।
No comments