लक्सर । यूपी, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से रेल यात्रा करने वाले मुसाफिरों को इस महीने सफर में परेशानी झ...
लक्सर । यूपी, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से रेल यात्रा करने वाले मुसाफिरों को इस महीने सफर में परेशानी झेलनी पड़ सकती है। रेलवे ने 8 से 30 अगस्त के बीच मुरादाबाद मंडल से होकर आने जाने वाली 16 ट्रेन अलग अलग तारीख पर निरस्त कर दी हैं। 5 गाड़ियों का सफर 2 घंटे देरी से शुरू होगा, और 1 ट्रेन का रूट भी बदला गया है। ट्रेनें रद्द होने की सूचना के 36 घंटे के भीतर करीब 50 हजार लोग अपना आरक्षण निरस्त करा चुके हैं। इससे रेलवे को अभी तक यात्रियों से ली गई लगभग साढ़े तीन करोड़ की रकम रिफंड करनी पड़ी है। गोरखपुर कैंट स्टेशन यार्डपे में 8 से 30 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस बीच रेलवे ने मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख पर निरस्त किया है। यही नहीं कामाख्या से श्रीमाता वैष्णो देवी एक्सप्रेस 13 और 20 अगस्त को, हावड़ा से काठगोदाम एक्सप्रेस 7 से 29 अगस्त, रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस 8 से 30 अगस्त तक अपने शुरूआती स्टेशन से दो घंटे लेट छूटेंगी।
No comments