रायपुर। रेलवे के विस्तार व नए कार्यों का नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब फिर से विभिन्न क्षेत्रों में गतिशीलता ...
रायपुर। रेलवे के विस्तार व नए कार्यों का नुकसान यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि अब फिर से विभिन्न क्षेत्रों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्य के अलावा फ्लाइओवर व नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए ट्रेनों को रद किया गया है। वहीं, सबसे ज्यादा प्रभाव दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए रद कर दिया गया है। दुर्ग से चलने वाली यह ट्रेन 23 से 26 अगस्त तक रद रहेगी, जबकि भोपाल से चलने वाली 24 से 27 अगस्त तक रद की गई है। वहीं, इंदौर से सिवनी के बीच चलने वाली 19343/19344 इंदौर सिवनी और छिंदवाड़ा-इंदौर-सिवनी ट्रेन भी चार दिनाें तक रद रहेगी। यह इंदौर से चलने वाली यह ट्रेन 23 से 27 अगस्त तक, जबकि छिंदवाड़ा से चलने वाली 24 से 28 अगस्त तक रद रहेगी। इसके अलावा गेवरा रोड, बिलासपुर, रायपुर, डोंगरगढ़, गाेंदिया व अन्य कई स्टेशनों के बीच चलने वाली लोकल मेमू स्पेशल काे भी रद किया गया है। इसमें लगभग 20 मेमू रद की गई है।
No comments