Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

जोनल कराते प्रतियोगिता में भाग लेने रायपुर जिले के 26 खिलाडी गोवा के लिए रवाना।

रायपुर। गोवा में तीन दिवसीय जोनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अगस्त 2023 को किया जा रहा है जिसमें रायपुर शहर के 26 खिलाडी अपने खेल का...


रायपुर। गोवा में तीन दिवसीय जोनल कराते प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 अगस्त 2023 को किया जा रहा है जिसमें रायपुर शहर के 26 खिलाडी अपने खेल का जौहर दिखायेगे रायपुर कराते एसोसियेशन की सचिव हर्षा साहू ने जानकारी दी कि सभी खिलाडी आज सुबह रायपुर से नागपुर के लिए निकले 03 बजे से दोपहर को नागपुर से गोवा के लिए निकल गये है कोच अब्दुल रहीम खान एव आशिष शर्मा के नेत्त्व में सभी खिलाडी गोवा जा रहे है। 
 25 अगस्त को सुबह 10 बजे रजिस्ट्रशन होगा उसके साथ ही प्रतियोगिता की शुरूवात होगी

खिलाडियो के नाम 
देवरथ नेताम, अनुज छेद्दया, कुनाल निहाल, धरोहर ठाकुर, हरीश साह,ू गोमती साहू, अदविका नथ्थानी, चंचल सिंह ठाकुर, विश्वेता प्रियंवदा, विवेक साहू, ईशान वर्मा, रौनक कुलदीप, श्रीजल वर्मा, कल्पना साहू, सिद्धी साहू, अमृतांश कुसरे, रिसभ पोर्तै, इशिता सिंह, हरगुन कौर मनचंदा  अभय नितिन बोरकर, परिनिका सदुनके, साख्या नितिन बोरकर, जशराज सिंह मनचंदा,देव नायक,शेखर नायक, दिब्यांष निहाल, भुवनेश्वर वमार्, तुषार परघनिया
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियो को छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन के अध्यक्ष कियोशी विजय तिवारी जी कार्यकारी अध़्यक्ष बी. बी. नायडु जी, एवं रायपुर कराते एसोसिशन से रमेश प्रधान अनीस मनिहार देवेन्द्र भारद्वाज ने शुभकामनाए देते हुए छत्तीसगढ राज्य के लिए अधिक से अधिक मेंडल जीतकर लाने का कहा।

No comments