रायपुर। छत्तीसगढ़ की फार्मेसी और तकनीकी संस्थाओं में शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। फार्मेसी, ए...
रायपुर। छत्तीसगढ़ की फार्मेसी और तकनीकी संस्थाओं में शिक्षा सत्र 2023-24 के तहत प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 14 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे। 21 अगस्त को प्राप्त आवेदनों के अनुसार छात्रों को कालेज आवंटित किए गए। मैनेजमेंट कोटा को छोड़कर प्रदेश में फार्मेसी की 5,655 सीटें है, जिसमें 4,270 सीटें आवंटित हो चुकी है। यानी लगभग 75 प्रतिशत सीटें प्रथम चरण में ही प्रवेश के लिए छात्रों को आबंटित हो चुकी है। एम फार्मा की 283 सीटों में से 247 आबंटित हो गई है। बी फार्मा और डी फार्मा की 5,372 सीटें है, जिनमें 4,023 सीटें आवंटित हुई है।प्रदेश में फार्मेसी करने में छात्रों रूझान ज्यादा है। इसी प्रकार एमबीए की 1,421 सीटों में से 610 सीटें आबंटित हुई है। एमटेक की 823 में 109 और एमसीए की 464 सीटों में 272 सीटें आबंटित हो चुकी है। फार्मेसी और तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए मैनेजमेंट कोटा को छाेड़कर सीटें आवंटित की गई है। आबंटित सीटों में 25 अगस्त तक छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे। इसके बाद खाली सीटों की सूची निकाली जाएगी। 26 अगस्त से दूसरे चरण के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। प्रदेश के इंजीनियरिंग कालेजों में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। छात्रों को आवंटित सीटों में से 69.04 प्रतिशत छात्रों ने प्रवेश लिया है। मैनेजमेंट कोटा को छोड़कर राज्य में इंजीनियरिंग की 8,574 सीटें है, जिसमें 5,011 सीटें आवंटित हुई थी, आवंटित सीटों में से 3,478 सीटों में छात्रों ने प्रवेश लिया है। पहले चरण में ही राज्य के तीनों इंजीनियरिंग कालेजों की सीटें लगभग फुल हो गई है। इंजीनियरिंग में सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस ब्रांच की डिमांड है। पहले राउंड में ही सीएस की लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा सीटों में प्रवेश हो गए हैं। इंजीनियरिंग की बची हुई सीटों में 22 अगस्त से दूसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन शुरू हाे गए हैं। प्रदेश के निजी इंजीनियरिंग कालेजों में दूसरे राज्यों के लिए निर्धारित कोटा को खत्म कर दिया गया है। पिछले वर्ष तक निजी कालेजों में 10 प्रतिशत सीटें दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए रहती थी। सीटें खाली है और छात्र भी पात्र है तो कालेज उन्हें प्रवेश दे सकेंगे। इसके अलावा प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट या प्री-पालीटेक्निक टेस्ट में शामिल सभी छात्र प्रवेश के लिए पात्र है। प्रवेश परीक्षा में 10 प्रतिशत अंक पाने की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है। बीए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 24 अगस्त यानी कल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। वहीं बीएससी बीएड के लिए 28 अगस्त से छात्र रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। बीए बीएड में आठ सितंबर से छात्रों को आवंटित कालेजों में प्रवेश शुरू होगे, वहीं बीएससी बीएड में 13 सितंबर से छात्र आवंटित कालेज में प्रवेश ले सकता है।
No comments