Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

एमबीए की 837 और एमसीए की 290 सीटें खाली - दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

   रायपुर । फार्मेसी, एमबीए, एमसीए समेत अन्य कोर्स में एडमिशन का पहला राउंड शुक्रवार, 25 अगस्त को समाप्त हो गया है। इस चरण के बाद फार्मेसी...

 

 रायपुर । फार्मेसी, एमबीए, एमसीए समेत अन्य कोर्स में एडमिशन का पहला राउंड शुक्रवार, 25 अगस्त को समाप्त हो गया है। इस चरण के बाद फार्मेसी की 2921, एमबीए की 837, एमसीए की 290 और एमटेक की 737 सीटें खाली है। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए शनिवार, 26 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। राज्य के कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटा छोड़कर बी.फार्मा और डी.फार्मा की 5447 सीटें हैं। इसी तरह एम.फार्मेसी की 283 सीटें हैं। काउंसिलिंग के पहले चरण में बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी में 2621 सीटों में प्रवेश हुए। 2826 खाली है। इसी तरह एम.फार्मेसी की 283 सीटों में से 188 में प्रवेश हुए हैं और 95 खाली है। इस तरह से फार्मेसी में 2921 सीटें बची है। राज्य के संस्थानों में एमबीए की 1421 सीटें है। पहले चरण में एमबीए की 584 सीटों में एडमिशन हुए हैं, 837 खाली है। एमसीए की 464 सीटों में से 174 में ही प्रवेश हुए हैं। एमसीए की 290 सीटें रिक्त है। एमटेक की 823 में से सिर्फ 86 में ही प्रवेश हुए हैं। दूसरे चरण में एडमिशन के लिए 26 अगस्त से 30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होगा। 1 सितंबर को आबंटन लिस्ट जारी होगी। जबकि 2 से 5 सितंबर तक प्रवेश होंगे। इसके बाद फिर खाली सीटों के लिए संस्था स्तर पर काउंसिलिंग होगी। उधर, इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक में प्रवेश के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग चल रही है। इसके तहत 29 अगस्त को आबंटन लिस्ट जारी होगी।
 

No comments