बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव में पति-पत्नी की लाश घर पर मिली है। महिला की लाश के पास ही उस...
बिलासपुर।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव में
पति-पत्नी की लाश घर पर मिली है। महिला की लाश के पास ही उसका बेटा रात भर
सोया रहा। वहीं, उसके पिता की लाश कमरे में ही फांसी पर लटकी मिली है। सुबह
जागने पर उसे घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों शव
कब्जे में लिया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच
रात में विवाद हुआ था। शव के पीएम से दोनों के मौत का कारण स्पष्ट होगा।
पेंड्रा क्षेत्र के शिकारपुर गांव में रहने वाले मोहिंगदर रजक शासकीय
छात्रावास में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी थे। छात्रावास में ही उनकी पत्नी
प्रिती भी काम करती थी। दोनों अपने सात साल के बेटे के साथ रहते थे। बगल
में ही मोहिंदर के बड़े भाई का परिवार रहता है। बताया जाता है कि मंगलवार
की रात मोहिंदर और प्रिती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान
मोहिंदर ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। मां और पिता के झगड़े के कारण उनके
बेटे की नींद खुल गई। उसे जागता देख मोहिंदर ने डांट लगाकर सोने के लिए
कहा। इस पर बालक सो गया था। सुबह जागने के बाद उसने अपनी मां को उठाने का
प्रयास किया। उसने कमरे में ही अपने पिता की लाश फांसी के फंदे पर लटकते
देखा। घबराकर उसने अपने बड़े पिता को इसकी जानकारी दी। मोहिंदर के शव को
फांसी पर लटकते देख आसपास के लोगों ने पेंड्रा पुलिस को सूचना दी। इस पर
पुलिस ने गांव पहुंचकर दोनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को
आशंका है कि विवाद के दौरान मोहिंदर ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर
दी। इसके बाद उसने आत्महत्या की है। पीएम से दोनों के मौत का कारण स्पष्ट
होगा।
No comments