Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

इंडियाज गाट टैलेंट शो में प्रसारित होगा मलखंब खिलाड़ियों का करतब

  रायपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट में आज, शनिवार...

 

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट में आज, शनिवार को नजर आएंगे। रात 9:30 बजे ये एपिसोड प्रसारित होगा। खिलाड़ियों ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशवासियों से अपने समर्थन में वोट मांगा है। अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, मशहूर रैप सिंगर बादशाह और किरण खेर और इस शो के जज हैं। बता दें रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट लोगों को मंच देकर अपने टैलेंट को साबित करने का मौका देता है। मलखंभ टीम के कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि पिछले एक वर्ष से शो के लिए टीवी वाले संपर्क कर रहे थे। वहां हमारी टीम ने 12 दिनों तक शूटिंग की। मलखंब टीम में पांच साल के बच्चों से लेकर 30 तक के युवा शामिल हैं। मनोज ने बताया कि इसके लिए तीन बार आनलाइन आडिशन दिया गया। इसके बाद सीधे टीवी राउंड में शामिल हुए। हमने दो कैटेगरी में परफार्म किया है। पहला पांच से 12 वर्ष और दूसरा 13 से 30 वर्ष। इंडियाज गाट टैलेंट की छत्तीसगढ़ कोआर्डिनेटर पवित्रा एवियन ने बताया कि 'विजयी विश्व हुनर हमारा' का जज्बा जगाते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज गाट टैलेंट सीजन-10, 29 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस शो में छतीसगढ़ के अबूझमाड़ के सीनियर और जूनियर 'हुनर का बेमिसाल प्रदर्शन आज पूरा भारत देखेगा।

No comments