Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

रसगुल्ले और लड्डू को टमाटर ने किया फेल, पहुंचा मिठाई दुकान के डीप फ्रीजर में

     कोरबा।   टमाटर ने डबल सेंचुरी लगाई, जिसके बाद से अब मिठाई दुकान में भी टमाटर की बिक्री होने लगी है। कोरबा के एक मिठाई दुकानदार ने टमा...

  

 कोरबा। टमाटर ने डबल सेंचुरी लगाई, जिसके बाद से अब मिठाई दुकान में भी टमाटर की बिक्री होने लगी है। कोरबा के एक मिठाई दुकानदार ने टमाटर को मिठाइयों के साथ डीप फ्रीजर में रखा है, ताकि टमाटर खराब न हो। यहीं से वह ग्राहकों को टमाटर बेच रहे हैं। पूरे देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों ने सुर्खियां बनाई है। रोज नई खबरें टमाटर से जुड़ी हुई आ रही है। कहीं टमाटर की बिक्री से किसानों को फायदा हो रहा है,तो कहीं किचन से टमाटर गायब हो रहे हैं। इन सबके बीच कोरबा से एक नई खबर सामने निकलकर आई है। यहां अब मिठाई दुकानदार टमाटर की बिक्री करने लगे हैं। टोमैटो को अन्य मिठाइयों के साथ यह मिठाई दुकानदार डीप फ्रीजर में रख रहे हैं, ताकि टमाटर खराब न हो और उसकी बिक्री वह अच्छी कीमत पर कर सकें। कोरबा के एचटीपीपी दर्री के मिठाई दुकान का वाकया छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी कोरबा के एचटीपीपी दर्री के मिठाई दुकान में दुकानदार ने टमाटर को मिठाइयों के साथ रखा है। मिठाई दुकान संचालक ने टमाटर को किसी महंगी मिठाई की तरह डीप फ्रीजर में स्टोर करके रखा है। होटल के संचालक शाजी भाई का कहना है कि टमाटर के दाम अब मिठाई के बराबर हो गए हैं। हम 220 रुपये प्रति किलो में लड्डू बेचते हैं। टमाटर के दाम भी अब इन्हीं मिठाइयों के समकक्ष हो चुके हैं। इसलिए टमाटर की देखभाल भी मिठाइयों की तरह की जानी चाहिए। इसलिए मैंने टमाटर को फ्रिज में रखा है, ताकि इसकी क्वालिटी में गिरावट न आए।

No comments