Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन में मैट्स यूनिवर्सिटी पहुंचे मंत्री खिलाया खेल और बढ़ाया उत्साह

आरंग।सोमवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जो कि विगत 18 तारीख से प्रारंभ हुआ था के समापन अवसर पर आरंग के क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री नगरीय प्रशासन ...


आरंग।सोमवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जो कि विगत 18 तारीख से प्रारंभ हुआ था के समापन अवसर पर आरंग के क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग डॉ शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए न केवल गेड़ी का खेल खिलाया अपितु विसिल भी बजाई और अपने उद्बोधन में सबको बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के विलुप्त हो रहे खेलों एवम संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास रत है एवं इसी क्रम में यह ओलंपिक आयोजित किया गया है, उन्होंने इस अवसर पर खिलाड़ियों , व्यायाम शिक्षकों सहित सभी की सहभागिता की सराहना की , इस ओलंपिक में  तीन आयु वर्गों में लगभग 3000 से भी अधिक खिलाड़ी सम्मिलित हुए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान एवं छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत के साथ की गई साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मैट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर  गजराज पगारिया जी एवं वाइस चांसलर प्रोफेसर केपी यादव ने  पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह देकर मंत्री जी का आभार माना वही मैट्स के प्राचार्य डॉक्टर ए जे खान ने कहा कि मैट्स यूनिवर्सिटी ग्रामीण अंचलों के बच्चों को हर तरह का प्रोत्साहन एवं उच्च शिक्षा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है , कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण मे  चांसलर  गजराज पगारिया जी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया व मंत्री जी के कार्यो प्रसंशा की  मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम में मंत्री जी ने भौरा,दौड़,रस्साकस्सी, कबड्डी खो-खो, गेड़ी आदि के उपस्थित खिलाड़ियों से गर्म जोशी से मिले और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन, रजिस्ट्रार गोकुल नंदा पांडा, जिला पंचायत सदस्य केसरी मोहन साहू एवम सरपंच गण तारा ढिढी, पोषण साहू,भूमिका ध्रुव, जोन  अध्यक्ष गौरव चंद्राकर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन व्यायाम शिक्षक भोजराम मनहरे एवं सहयोग शिक्षक अरविंद वैष्णव ने किया तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आरंग  कुमार सिंह लहरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे, एडिशनल सीईओ हरिश्चंद्र वर्मा, एडीओ छत्रधारी सोनकर,भुवेंद्र जलक्षत्री ,तेजेश्वरी सिंह,रोशनी तिवारी एवं ग्राम सचिव सतीश नारंग, हरमोहन बांधे  गंगा साहू ,कल्याण डहरिया आदि पीटीआई राकेश प्रधान, कमलेश यादव, मनप्रीत कौर, शारदा देवदास, त्रिवेणी बगरिया, रूपा ध्रुव  अमित चंद्राकर आदि  एवं रोजगार सहायक तुलेश्वर निषाद, लकेश्वर मनहरे आदि करारोपन अधिकारी एबल सिंह सिदार,बाबूलाल ढीढ़ी आदि उपाभियांता पी एल मिरी,अंजू निषाद,आरती वर्मा आदि, शिक्षक माणिकलाल मिश्रा,    महेंद्र पटेल,प्रफुल्ल मांझी,अभिषेक तिवारी आदि मनरेगा अधिकारी अनिल चंद्राकर, अधिकारी, कर्मचार गण  एवं विभिन्न ग्रामों से आए हुए सरपंच, उप सरपंच एवं जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थित उल्लेखनीय रही ।

No comments