Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

देशभर के चुनिंदा एयरपोर्ट में इंदौर ने पाया पहला स्थान

  इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) द्वारा कराए गए त्रैमासिक सर्वे ...

 


इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) द्वारा कराए गए त्रैमासिक सर्वे में देशभर के 15 चुनिंदा एयरपोर्ट में एयर सर्विस क्वालिटी के सर्वेक्षण में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट प्रथम पायदान पर रहा। दूसरे पर गोवा और तीसरे क्रम पर वाराणसी एयरपोर्ट रहा। इसकी जानकारी मंगलवार को जारी की गई। एसीआइ द्वारा अप्रैल से जून तक कराए गए पहले तिमाही सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई है। इंदौर ने पांच अंकों में से 4.94 अंक प्राप्त किए, जबकि गोवा ने 4.93 और वाराणसी ने 4.90 अंक प्राप्त किए। यह सर्वे देश के 15 एयरपोर्ट पर किया गया था। सर्वे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर दी जाने वाली सुविधाओं को शामिल गया। सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया गया। इसमें विमान संबंधी सूचना, खाने-पीने की सुविधा, पार्किग की सुविधा, सुरक्षा इंतजाम, सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार, एयरपोर्ट पर एटीएम, शापिंग, स्वच्छता, वाईफाई सुविधा सहित करीब 35 सवाल यात्रियों से पूछे गए। इसके लिए यात्रियों से एक फार्म भरवाया गया था। फार्म के आधार पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। साल की पहली तिमाही में जनवरी से मार्च की रिपोर्ट में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तीसरे पायदान पर रहा था। यात्री सुविधा के मामलों में कम अंक मिलने से पिछड़ा था। इस बार के सर्वे में अधिकतम अंक दस्तावेजों की जांच व उसकी प्रक्रिया में लगने वाले वेटिंग समय के लिए मिले। गत वर्ष 2022 की आखिरी तिमाही में अक्टूबर से दिसंबर में दूसरे पायदान पर रहा था।

No comments