दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस जवान लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रहे हैं। इसके तहत समय-समय पर गश्त व सर्चिंग के लिए पुलिस प...
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस जवान लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चला रहे हैं। इसके तहत समय-समय पर गश्त व सर्चिंग के लिए पुलिस पार्टियों को रवाना किया जाता है। इसी कड़ी में बीते शनिवार को सर्चिंग के दौरान डीआरजी के जवान ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी संख्या में नक्सली सामग्री बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया। दरअसल, नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीते 26 अगस्त शनिवार को डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा तथा सीआरपीएफ 111 वी वाहिनी अरनपुर कोंडापारा का संयुक्त बल थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नहाड़ी, छोटेहिड़मा, गुमोड़ी एवं पोरोंककाड़ी के जंगल पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान 27 अगस्त की सुबह ग्राम नहाड़ी व छोटेहिड़मा के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा, जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम हेमला नंगा पिता स्व. हेमला नंदा उम्र लगभग 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी गुमोड़ी थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ग्राम गुमोडी डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना बताया। नक्सली के कब्जे से दो काला रंग का पिट्टू बैग जिसमें 80 नग तीर बम, एक जिलेटिन रॉड, दो डेटोनेटर, फ्यूज वायर, मल्टीमीटर, एवररेडी बैटरी, टाइगर बम, लाल रंग का कपड़ा, पाम्प्लेट और नक्सली साहित्य को बरामद किया गया। उक्त नक्सली के विरुद्ध थाना अरनपुर में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व छत्तीसगढ़ विशेष जनसुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई। वहीं नक्सली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
No comments