Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर साढे नाै लाख की ठगी

  रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेंज स्तरीय साइबर थाना रायपुर का उद्घाटन गुरुवार 10 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली कि...

 

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेंज स्तरीय साइबर थाना रायपुर का उद्घाटन गुरुवार 10 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअली किया गया। रेंज थाना खुलने के साथ ही पहली एफआइआर दर्ज की गई। ठगों ने क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर साढे नौ लाख रुपये ठग लिए। साइबर की टीम ने साढे छह लाख रुपये होल्ड भी करवा दिए हैं। प्रार्थी रोहित कुमार साहू की रिपोर्ट पर रेंज साइबर थाना रायपुर में पहला एफआइआर दर्ज किया गया। प्रार्थी रोहित कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुम्हारीए दुर्ग का निवासी है। उसका बैंक खाता पंडरी मोवा, रायपुर ब्रांच स्थित एक्सिस बैंक में है। 12 जून को को प्रार्थी को फोन में एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर से किसी अज्ञात धारक द्वारा फोन कर क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी दी जा रही थी। इसी दौरान प्रार्थी के उक्त बैंक खाता में अलग-अलग किश्तों में लगभग पांच लाख रुपये क्रेडिट हुए। उसके बाद लगभग चार लाख रुपये डेबिट भी हो गए। जिस संबंध में प्रार्थी द्वारा बैंक में जानकारी दी गई। जिस पर बैंक द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते को ब्लाक कर दिया गया था। प्रार्थी द्वारा अपने होम लोन की किश्त को पटाने के लिए बैंक जाकर अपने खाते से उसमें लगे ब्लाक को हटवाया। जिसके बाद 30 जून से एक जुलाई के बीच खाते से कुल नौ लाख 18 हजार 002 रुपये निकाल लिए गए। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू की गई। जानकारी के अनुसार प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से लोन लिया गया। इसके बाद उसके एक्सिस बैंक खाते में पैसे आने के बाद ठगों ने उस पैसे को निकाल लिया। लोन लेने की जानकारी पीड़ित को नहीं थी। उद्घाटन के दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, डीएसपी क्राइम दिनेश सिंहा, निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक विरेंद्र चंद्रा मौजूद थे। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि साइबर सेल के रेंज थाने में अति जटिल अपराध दर्ज किए जाएंगे। इसमें भी लिमट तय रहेगी। वहीं संबंधित व्यक्ति अपने थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज करवाएगा। इसके बाद आइजी के निर्देश के बाद साइबर रेंज कार्यालय जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं आनलाइन शिकायत के लिए 1930 की सेवा 24 घंटे चालू रहेगी।

No comments