Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

न्यू दिल्ली में हुए इंटरनेशनल कराते चैम्पियन शिप में राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

  राजनांदगांव। विगत 11 से 13अगस्त 2023 तक न्यू दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 17वी ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कप इंटरनेशनल कराते च...

 

राजनांदगांव। विगत 11 से 13अगस्त 2023 तक न्यू दिल्ली के ताल कटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 17वी ऑल इंडिया इंडिपेंडेंट कप इंटरनेशनल कराते चैम्पियन शिप का आयोजन शिकोकाई शितोरियु कराते इंटरनेशनल के प्रमुख प्रशिक्षक एवम कराते इंडिया आर्गनाइजेशन के मेंटर हांशी भरत शर्मा जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमे देश विदेश के 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त टूर्नामेंट में राजनांदगांव मार्शल आर्ट अकादमी के 13 खिलाड़ी शिहान मुरली सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 01स्वर्ण , 03 रजत एवम 06 कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे। टूर्नामेंट में खिलाड़ी अलग अलग आयु और वजन वर्ग में भाग लिए जिसमे सब जूनियर बालिका वर्ग में आदविका दुबे 9 से 10 वर्ष काता स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। पारूल साहू ने काता में कांस्य एवं कुमिते में कांस्य पदक जीता, पाखी टेंबुरकर 35 किलोग्राम कुमिते स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। बालक सब जूनियर वर्ग में आराध्य दुबे रजत पदक एवम डॉर्विन् साहू ने कांस्य पदक हासिल किया । बालको के कैडेट स्पर्धा में रंजीत सिंह ने काता एवम कुमिते स्पर्धा में एक -एक रजत पदक जीता, अनिमेश् रजक काता कास्य पदक् व बालको के 70 किलो ग्राम वजन वर्ग कुमिते स्पर्धा में शेख हमजा ने कांस्य पदक जीता। उक्त टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन पर राजनांदगांव जिला कराते संघ के अध्यक्ष नीलू शर्मा जी, सचिव शीहान मुरली सिंह भारद्वाज, कोषाध्यक्ष दुर्गेश त्रिवेदी, अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी गुण्डाधुर अवॉर्डी अंबर सिंह भारद्वाज एवम राजनांदगांव मार्शल आर्ट अकादमी के सीनियर खिलाड़ी दुर्गेश साहू , जय प्रकाश साहू, मोनिका पाढ़ी, ईशभ सिंह राजपूत, टिकेश्वर साहू ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवम् शुभकामनाएं दी।

No comments